ईरान से छात्रों को वापस लाने वाली याचिका पर आज सुनवाई

 


ईरान से छात्रों को वापस लाने वाली याचिका पर आज सुनवाई


हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के मद्देनजर ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। बुधवार को इस पर सुनवाई होगी।


 

यह याचिका उन विद्यार्थियों के माता-पिता की ओर से सामाजिक न्याय की वकील फौजिया रहमान के माध्यम से हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के समक्ष मंगलवार को दायर की गई। इसमें कहा गया है ईरान में पढ़ाई करने वाले भारतीय परिवारों के बच्चे अभी भी वहां फंसे हुए हैं। वहां पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार को आदेश दिए जाएं कि वह विद्यार्थियों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए उचित परिवहन की व्यवस्था करे।

याचिका में कहा गया है कि महामारी के कारण परिवहन व्यवस्था पर लगे प्रतिबंध के कारण उनके बच्चे वापस भारत लौटने में असक्षम हैं। इसलिए उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए फ्लाइट्स आदि की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही यह भी मांग की गई है ईरान में फंसे छात्रों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए भी सरकार को निर्देश दिए जाएं।