लुकसर जेल से संजय भाटी समेत तीन को राजस्थान ले गई पुलिस

 


लुकसर जेल से संजय भाटी समेत तीन को राजस्थान ले गई पुलिस


संजय भाटी समेत तीन को राजस्थान ले गई पुलिस


 

ग्रेटर नोएडा। राजस्थान के भूपालपुरा थाने की पुलिस लुकसर स्थित जिला कारागार से बाइक बोट फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी संजय भाटी, विजयपाल कसाना और राजेश शर्मा को पुलिस कस्टडी रिमांड पर ले गई है। भूपालपुरा थाने में संजय भाटी को घेरकर निवेशकों के सवाल जवाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
बताया गया है कि भूपालपुरा थाने में नरेंद्र जैन नाम के निवेशक ने आरोपियों के खिलाफ बाइक बोट के नाम पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज कराया था। इस मामले मेें आरोपियों से पूछताछ के लिए राजस्थान के भूपालपुरा थाना पुलिस ने अदालत से पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की थी। अदालत से रिमांड की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को राजस्थान पुलिस संजय भाटी समेत तीनों आरोपियों को भूपालपुरा थाने ले गई। वहां पर पुलिस आरोपियों से धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसी बीच भूपालपुरा थाने में निवेशक भी इकट्ठा हो गए। निवेशक ने आरोपी संजय भाटी को घेरकर सवाल जवाब भी किए।
बता दें कि आरोपी संजय भाटी व अन्य के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य जिलों में भी धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। इस संबंध में जेलर सत्यप्रकाश का कहना है कि राजस्थान पुलिस संजय भाटी, विजयपाल कसाना और राजेश शर्मा को बुधवार को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर गई है।