10 पुलिस टीमें दिल्ली-एनसीआर में तलाश रहीं बदमाश
10 पुलिस टीमें दिल्ली-एनसीआर में तलाश रहीं बदमाश
नोएडा। सेक्टर-12 में दिनदहाड़े ज्वेलर नरेश पवार को गोली मारकर लाखों के गहने लूटने के मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। बदमाशों की तलाश में कुल 10 टीमें लगाई गई हैं। इनमें एसटीएफ, नोएडा-दिल्ली क्राइम ब्रांच समेत अन्य टीमें शामिल हैं। टीमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद व मेरठ आदि क्षेत्रों में बदमाशों की तलाश में छापा मार रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने एक बदमाश की पहचान कर ली है। वहीं, वारदात में प्रयोग बाइक का नंबर फर्जी निकला है। साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती नरेश पवार की हालत में सुधार है। उनका दूसरा ऑपरेशन किया गया है।
पुलिस की नजर दिल्ली के उन गिरोहों पर टिकी है जो सुपारी लेकर हत्या करते हैं। शनिवार को पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर भी दबिश दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुुटेज में बदमाश दिल्ली की ओर फरार होते दिखे थे। मामले में कुछ लोगों से भी पूछताछ भी की गई है। वहीं, लूट में इस्तेमाल दूसरी बाइक का नंबर फर्जी निकला है। यह नंबर गाजियाबाद की एक स्कूटी का है। बता दें कि मूलरूप से उत्तराखंड के रानीखेत निवासी नरेश पवार (42) दिल्ली के कृष्णा नगर में परिवार के साथ रहते हैं। नरेश की पिछले करीब 20 साल से नोएडा के सेक्टर-12 स्थित पी ब्लॉक मार्केट में कमल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बीते बुधवार दोपहर करीब 12:42 बजे नरेश और नौकर महेंद्र दुकान में थे। तभी दो बाइक सवार हेलमेट पहने तीन बदमाश दुकान में घुस आए। एक ने नरेश पर फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली नरेश के सिर और दूसरी पेट को छूती हुई निकल गई। दूसरे बदमाश ने नौकर महेंद्र के गले पर चाकू लगा दिया। इसके बाद लाखों रुपये के गहने लूटकर वहां से 12:46 बजे निकल गए। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी दुकानदार मौके की ओर भागे तो एक बदमाश ने हवा में चार राउंड फायरिंग कर दी। इससे दुकानदार वापस अपनी दुकानों में छिप गए और मौके का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले। घटना के बाद मौके पर व्यापारिक संगठन और राजनीतिक दल के नेता भी पहुंचे। व्यापारियों ने पुलिस और लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर व्यापारी शांत हुए थे।
सीसीटीवी की मदद से पुलिस को पता लगा है कि वारदात के बाद बदमाश दिल्ली के कौन से इलाके में गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व क्राइम ब्रांच समेत नोएडा पुलिस लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में रहकर छापा मार रही है।